बाबा केदार की महिमाः 45 दिन में पहुंचे 7 लाख से अधिक भक्त, टूटे अबतक के सारे रिकॉर्ड - केदार यात्रा
रुद्रप्रयाग: 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. अबतक 23 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं. लेकिन इस बार केदारनाथ में भक्तों की संख्या ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. महज 45 दिनों में ही 7,35,032 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं.