छात्र संघ चुनावः HNB पौड़ी में अध्यक्ष पद पर NSUI ने किया कब्जा
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय)विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए. मंगलवार को हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के आस्कर रावत ने कब्जा किया. जबकि जय हो संगठन से गोपाल नेगी सचिव व एबीवीपी से नितिन रावत विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुने गये. छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए कॉलेज और पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.