Shardiya Navratri 2021: खास है अल्मोड़ा का नंदा देवी मंदिर, पार्वती के रूप में होती है पूजा
उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को अष्ट भैरव, नौ दुर्गा की नगरी भी कहा जाता है. इन नौ दुर्गाओं में मां नंदादेवी का खास स्थान है. मां नंदा का अल्मोड़ा में भव्य मंदिर है. मां नंदा को पार्वती का रूप माना जाता है. अल्मोड़ा नगर में स्थित मां नंदादेवी का मंदिर सैकड़ों साल पुराना है. इस मंदिर की स्थापना चंद वंश के शासकों ने की थी. चंद शासक नंदा देवी को कुल देवी के रूप में पूजते थे. नवरात्रों में इस मंदिर में नौ दुर्गाओं की पूजा की जाती है. इस दौरान यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. भक्त बड़ी संख्या में मनौतियां लेकर यहां पहुंचते हैं.