124 साल का हुआ नैनीताल का 'बकिंघम पैलेस' - nainital-raj-bhavan-of-uttarakhand-has-completed-its-124-years
सरोवर नगरी नैनीताल के ऐतिहासिक राजभवन ने 124 साल का सफर पूरा कर लिया है. ऐतिहासिक बनावट और बेजोड़ शिल्प के लिए प्रसिद्ध इस इमारत को इग्लैंड के बकिंघम पैलेस की तर्ज पर बनाया गया था. नैनीताल के राजभवन की नींव 27 अप्रैल 1897 को रखी गई थी और मार्च 1900 में राजभवन बनकर पूरी तरह से तैयार हुआ. पश्चिमी गौथिक शैली में बने अंग्रेजी के E आकार के इस राजभवन को तैयार करने में ब्रिटिश गर्वनर सर एंटनी पैट्रिक मैकडोनॉल्ड की विशेष भूमिका रही.