उत्तराखंड में शुरू हुई होली की तैयारियां, यहां मनती है सबसे पहले होली - होली रियाज रामनगर न्यूज
रामनगर: होली का त्योहार शुरू होने में अभी लगभग 3 माह बचे हैं, लेकिन नैनीताल जिले के रामनगर में पूस के पहले रविवार से बैठकी होली का आरंभ हो चुका है. जिसको यहां के स्थानीय लोग हर साल धूमधाम से मनाते हैं. जानिए, यहां कैसे मनाई जाती है बैठकी होली.होली गायन के दौरान गुड़ के साथ मुंह मीठा कराया जाता है. आपको शायद ही मालूम होगा कि चंद राजाओं के शासनकाल में भी बैठकी होली की जाती थी. ऐसा भी माना जाता है कि होली गायन की ये धरोहर करीब 300 वर्ष पूर्व कुमाऊं में अपना स्थान बना चुकी थी. पूस माह से बसंत पंचमी तक कुमाउंनी संस्कृति में होली गायन किया जाता है.