नागपंचमी पर्व: देवभूमि के इस गांव में सांप के काटने पर लोग नहीं कराते इलाज, ऐसे उतर जाता है जहर - panchami festival
विकासनगर: आज पूरे देश के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में भी नाग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसका हिन्दू धर्म के लोगों के लिए खास महत्व है.इस बार नाग पंचमी 5 अगस्त यानी आज है. खास बात यह है कि इस बार नाग पंचमी के दिन सोमवार है. दरअसल, सोमवार को भगवान शिव शंकर का दिन माना गया है, इसवजह से इस पर्व का महत्व बढ़ गया है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में लोग नाग देवता के मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना कर रहे हैं. भारत में कई ऐसे गांव हैं जहां आस्था विज्ञान को चुनौती देती दिखाई देती है. देवभूमि उत्तराखंड में एक ऐसा गांव है, जहां जहरीले सांप के काटने पर भी लोगों पर उसके जहर का असर नहीं होता. स्थानीय लोग इसे नाग देवता का आशीर्वाद मानते हैं.