लॉकडाउन और कोरोना की दोहरी मार ने तोड़े उद्यमियों के सपने
कोरोना और लॉकडाउन की दोहरी मार से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है. जिसे रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया है. केंद्र सरकार के राहत पैकेज में एमएसएमई सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया गया है. जिससे एमएसएमई सेक्टर एक बार फिर से खड़ा होने की कोशिश कर रहा है. लॉकडाउन और कोरोना के कारण एमएसएमई सेक्टर के कामकाज पर लगभग ब्रेक लग चुका था, जिससे इससे जुड़े लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को किस तरह की परेशानियां हुई इसे लेकर ईटीवी भारत संवाददाता धीरज सजवांण ने राजधानी देहरादून के पटेल नगर स्थित माइक्रो इंड्रस्टीयल क्षेत्र के कई प्लांटों का रुख किया.