खतरनाक स्पोर्ट्स और एडवेंचर के लिए तैयार हो रही दून की ये जुड़वा बहनें - Tashi & Nungshi
देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड की ये दोनों जुड़वा बहनें किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. इन दोनों बहनों ने पर्वतारोहण और रोमांच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. एवरेस्ट फतह करने वाली जुड़वां बहनें ताशी और नुंग्शी उस मिशन के लिए तैयार हो रही है जो दुनिया के सबसे खतरनाक स्पोर्ट्स एडवेंचर के लिए जाना जाता है. सात समंदर पार फिजी में होने जा रही इस रेस के लिए ताशी और नुंग्शी को भारत से चुना गया है. जिसमें उनके साथ ऋषिकेश के परवीन भी रहेंगे. जिसके लिए वे काफी मेहनत कर रही हैं.