सरोवर नगरी के पर्वतारोही गौरव ने त्रिशूल पर्वत को किया फतह - गौरव पंत पर्वतारोही
कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है, नैनीताल के युवा पर्वतारोही गौरव पंत ने. जिन्होंने 27 साल की उम्र में 7,120 मीटर की ऊंचाई वाले त्रिशूल पर्वत की विशाल चोटी को सफलतापूर्वक फतह किया है. गौरव ने इस उपलब्धि को 15 सितंबर को पूरा किया था. जिसके बाद गौरव नैनीताल पहुंचे और ईटीवी से अपना अनुभव साझा किया.