VIDEO: देवप्रयाग के पास चंद सेकेंड में ढह गया पूरा पहाड़, बाल-बाल बचे पर्यटक - देवप्रयाग के पास चंद सेकेंड में ढह गया पूरा पहाड़
उत्तराखंड में देवप्रयाग के पास सेकेंडों में आज एक पूरा पहाड़ ढह गया. नेशनल हाईवे 58 पर अचानक पहाड़ी दरक गई. देखते ही देखते धूल के बवंडर के साथ पूरी पहाड़ी नेशनल हाइवे को ध्वस्त करती हुई अलकनंदा में समा गई. राहत की बात ये रही कि उस दौरान नेशनल हाईवे के दोनों तरफ के वाहन रुके हुए थे. नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता. नेशनल हाईवे के ऊपर की पहाड़ी ढहने से करीब पांच घंटे तक यातायात बंद रहा. फिलहाल रास्ता क्लियर कर दिया गया है. नेशनल हाईवे 58 पर फंसे सभी वाहन निकल गए हैं. देवप्रयाग में लैंडस्लाइड से पर्यटक दहशत में आ गए थे.