ऐसे कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया सरकार! टावर तो लगा दिए, पर नेटवर्क गायब - डिजिटल इंडिया
भले ही देश आज 5G नेटवर्क की ओर तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन आज भी ग्रामीण इलाकों में संचार सुविधा नहीं पहुंच पाई है. इसकी बानगी सीमांत जनपद उत्तरकाशी के कई गांवों में देखने को मिल रही है. जहां पर ग्रामीणों के पास मोबाइल फोन तो है, लेकिन फोन में नेटवर्क नहीं है. हालांकि, कई जगहों पर मोबाइल टावर तो लगे हैं, लेकिन ये टावर ज्यादातर काम नहीं करते हैं. जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.