आजादी के दशकों बाद चमोली के सीमांत गांवों में बजी मोबाइल की घंटी - चमोली के सीमांत गावों को नेटवर्क की सुविधा,
आज मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. ये हमें दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ ही देश-दुनिया से जोड़े रखता है. संचार सुविधाओं और मोबाइल फोन ने दैनिक जीवन की गतिविधियों के लिए हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है. मगर जरा उन गांवों और उन क्षेत्रों के बारे में सोचिए जहां आजादी के 72 सालों बाद फोन की घंटी बजी हो. आज ईटीवी भारत आपको एक ऐसे ही गांवों के बारे में बताने जा रहा है जहां के लोग आजतक मोबाइल और नेटवर्क से महरूम थे. चमोली जिले के तमाम ऐसे गांव हैं जो जिला मुख्यालय से 80 से 90 किलोमीटर दूर हैं. इसी महीने चमोली जिले के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में फोन की घंटी सुनाई दी है. जिससे यहां के रहवासी काफी खुश हैं.
Last Updated : Nov 29, 2020, 11:12 PM IST
TAGGED:
video gallery