3 अरब के डोबरा चांठी पुल की मास्टिक में आई दरारें - डोबरा चांठी पुल पर मॉस्टिक बिछाने वाली गुप्ता कंपनी
भारत के पहले सिंगल संस्पेशन डोबरा चांठी पुल पर बिछी मस्टिक के 50 से अधिक जोड़ों में दरार पड़ने लगी हैं. जिससे मास्टिक बिछाने वाली गुप्ता कम्पनी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों ने भी अब मामले में कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी व सिंचाई मंत्री से मास्टिक बिछाने वाली गुप्ता कंपनी के खिलाफ जांच करवाने की मांग की है.