पुलवामा अटैक @ एक सालः शहीद के परिवार को आज भी सरकार के वादे का इंतजार - पुलवामा अटैक का एक साल
14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों की शहादत को एक साल हो जाएगी. इसी हमले में उत्तराखंड के वीर वीरेंद्र सिंह राणा भी शहीद हो गए थे. लेकिन, आज भी शहीद के परिवार को सरकार के वादे का इंतजार है.