कभी देखा है 11 किलो वजनी रुद्राक्ष का मुकुट, देखिए वीडियो - Mahakumbh video gallery
हरिद्वार: धर्मनगरी कुंभ के रंग में पूरी तरह रंगी नजर आ रही है. निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई में भांति-भांति के साधु-संत शिरकत कर रहे हैं. एक नागा साधु ने 11 किलो से भी ज्यादा वजनी रुद्राक्ष की माला और मुकुट पहना है तो एक नागा साधु ने आजीवन हाथ ऊपर उठाए रखने की भीष्म प्रतीज्ञा ले रखी है. देखिए ये वीडियो.