कोरोना काल में ठप हुआ प्रिंटिंग कारोबार - कोरोनाकाल में ठप हुआ प्रिंटिंग कारोबार
कोरोना महामारी के इस दौर में समाज के हर एक तबके पर अलग-अलग तरह से असर पड़ा है. प्रिंटिंग प्रेस व्यवसाय भी इसी में से एक है. कोरोना के बाद से ये कारोबार घटकर 20 से 25 प्रतिशत पर आ गया है. कारोबारियों का कहना है कि कोरोना काल में कागज, इंक, प्लास्टिक के दाम बढ़ गए हैं, छपाई का काम कम हो गया है. इससे आय भी प्रभावित हुई है. कारोबार प्रभावित होने से कर्मचारियों का मानदेय, बिजली बिल, लोन सहित अन्य खर्च निकालना मुश्किल हो गया है.