उफान पर गंगा, हरिद्वार में नमामि गंगे घाट सहित कई घाट जलमग्न - पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा नदी खतरे
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके बाद उत्तर प्रदेश और हरिद्वार के गंगा के तटवर्ती इलाकों में अलर्ट कर दिया गया है. हरिद्वार में गंगा का जलस्तर ज्यादा होने की वजह से चंडी पुल के पास बना नमामि गंगे घाट जलमग्न हो गया है. हरिद्वार के कनखल श्मशान घाट के पीछे बैरागी कैंप के पास बने घाट भी जलमग्न हो गए हैं. साथ ही जल सड़क तक पहुंच गया इतना ही घाट पर बनी सभी स्टैंड डूबे हुए दिखाई दिए. बता दे कि करीब 70 करोड़ की लागत से इस घाट को बनाया गया था, जो पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण भीमगोड़ा बैराज के 22 गेटों को खोल दिया गया है. जिससे नीलधारा नदी अपने विकराल रूप में है.
TAGGED:
Haridwar hindi latest news