देवभूमि में 300 'माननीय', क्या ऐसे खत्म होगा VIP कल्चर ? - manvtawadi kranti dal
जय जवान और जय किसान वाले देश में अक्सर वीआईपी कल्चर का मामला सुर्खियां में बना रहता है. कभी पीएम मोदी इसे खत्म करने की बात कहते हैं तो कभी आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल लालबत्ती पर रुककर इसे चिढ़ाते हुए दिखते हैं. वाबजूद इसके देश में वीआईपी कल्चर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला उत्तराखंड से सामने आया है. जहां मौजूदा समय में करीब 300 वीआईपी हैं.साल 2017 में केंद्रीय कैबिनेट में वीआईपी कल्चर खत्म करने के प्रस्ताव पर मुहर तो लगी थी. लेकिन ये मुहर केवल बंद कमरों तक ही सीमित रही. हालांकि इसके बाद कुछ राजनेताओं ने लाल बत्ती का इस्तेमाल छोड़ कर एक संदेश देने की कोशिश की थी लेकिन ये भी इस मामले में नाकाफी रहा.