आपदा में मददगार साबित हो रहे मनोहर - Manohar Singh Airi engaged in helping in the disaster-hit areas of Ramnagar
कॉर्बेट लैंडस्केप में राफ्टिंग का व्यवसाय करने वाले जाबांज मनोहर सिंह और उनकी पूरी टीम आपदा के समय सराहनीय काम कर रही है. मनोहर सिंह और उनकी पूरी दिन रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चुकुम, सुंदरखाल में राहत और बचाव कार्यों में लगे हैं. इन सभी लोगों ने जान जोखिम में डालकर बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों की जिंदगियां बचाई हैं. इसके साथ ही ये लोग बाढ़ में बेघर हुए परिवारों तक राफ्ट के जरिये हर रोज खाद्य सामग्री भी पहुंचा रहे हैं.