विशाखापत्तनम के HPCL प्लांट में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - विशाखापत्तनम में HPCL प्लांट में लगी भीषण आग
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) संयंत्र में मंगलवार दोपहर आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियाें ने आग पर काबू पाया. सूत्रों के मुताबिक आग एचपीसीएल के पुराने टर्मिनल में डिस्टिलेशन यूनिट के क्रूड में लगी. इसके तुरंत बाद एक आपातकालीन सायरन बजाया गया जिसके बाद कर्मचारी यूनिट से बाहर निकल आए. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. तस्वीरों में आग की लपटें और उठता धुआं देखा जा सकता है. बताया जाता है कि आग यूनिट नंबर तीन में लगी है.