मदन कौशिक को देख मुस्कुराने लगे हरदा, यूं मिले दोनों नेता - Madan Kaushik and Harish Rawat meet each other warmly
यूं तो बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. लेकिन हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जिस गर्मजोशी के साथ मिलते दिखे, उसे देखकर समझा जा सकता है कि भारतीय लोकतंत्र में नेताओं के बीच रिश्तों की गर्माहट कितनी गहरी है. कुंभ कार्यों को लेकर सरकार और मदन कौशिक की खिलाफत कर रहे हरीश रावत संतों से मुलाकात करने जा रहे थे. इसी दौरान उनका सामना कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से हुआ. फिर क्या था, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.