राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जानिए, 18वीं शताब्दी में कैसे नापी गई थी पृथ्वी - कैसे मापी गई थी पृथ्वी
देहरादून में स्थित देश के सबसे पुराने विज्ञान भवन सर्वे ऑफ इंडिया में साइंटिस्ट अरुण कुमार ने ETV BHARAT से खास बातचीत में बताया कि वैज्ञानिक विलियम्स लैमटम ने पृथ्वी की मैपिंग का काम शुरू किया था.