CCTV में कैद हुई दो बच्चें के साथ तेंदुए की बाजार में चहलकदमी, कुत्ते को उठा ले गया - बागेश्वर तेंदुआ समाचार
बागेश्वर में इन दिनों तेंदुओं का आतंक बढ़ गया है. ठाकुरद्वारा और कठायतबाड़ा क्षेत्र में तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ घूमते पाया गया है. तेंदुओं की चहलकदमी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. दरअसल स्थानीय निवासी दीपक पंत को जब उनका कुत्ता नहीं दिखा तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज में एक तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ घूमते दिखाई दिया. तेंदुआ और उसके बच्चे पिंडारी मार्ग की तरफ जाते दिखे. स्थानीय लोगों का अनुमान है कि तेंदुआ कुत्ते को पकड़ ले गया. लोगों ने प्रशासन से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.