पुलिस बैरियर पर आ धमका गुलदार, जवान ने भागकर बचाई जान - तिलवाड़ा बैरियर पर गुलदार
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलवाड़ा के पास स्थित बैरियर पर मंगलवार देर रात एक गुलदार आ धमका. उस समय बैरियर पर पुलिस जवान पीके सिंह ड्यूटी दे रहे थे. तभी गुलदार आ गया. गनीमत रही कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान ने भागकर जान बचाई. पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया.