रुद्रप्रयाग-श्रीनगर हाईवे पर खिसक गया पूरा पहाड़, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो
उत्तराखंड में बारिश के बाद मौसम तो खुल गया है, लेकिन पहाड़ों से गिर रही मौत का खतरा कम नहीं हुआ है. शनिवार को रुद्रप्रयाग-श्रीनगर हाईवे से ऐसे ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां चंद सेकेंड में पहाड़ी दरक कर नीचे आ गई. चंद सेकेंड में पूरी पहाड़ी दरक कर नदी में समा गयी. इस पूरी घटना को वहां खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.