चुनावों को लेकर DIG ने की अहम बैठक, सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश - हल्द्वानी न्यूज
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में लग गया है. इसी के तहत कुमाऊं मंडल के डीआईजी अजय जोशी ने कैंप कार्यालय में मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को मंडल के संवेदन और अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. साथ ही नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ाने और चौकसी बरतने को कहा.