उत्तराखंड की इस जगह से भगवान कृष्ण का गहरा नाता, जानिए मोर पंख की कहानी - हरिद्वार पर्वत मोर पंख
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूरे देश में तैयारियां तेज हैं. वहीं उत्तराखंड के धर्मनगरी हरिद्वार से भी भगवान कृष्ण का गहरा लगाव रहा है. कृष्ण के माथे पर सजे मोर पंख का कनेक्शन हरिद्वार के एक पर्वत से है. जहां से कृष्ण के लिए जीवनभर मोरपंख जाता रहा. जिस कारण उनकी कुंडली में मौजूद सर्प दंश योग टल गया.
Last Updated : Aug 23, 2019, 7:05 AM IST