त्रिवेंद्र सरकार ने पेश किया पांचवा बजट, जानिए विशेषज्ञों की राय - त्रिवेंद्र सरकार का पांचवा बजट
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज गैरसैंण विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 57 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. बजट के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को नई कमिश्नी (मंडल) बनाने की घोषणा की. अब प्रदेश में तीन मंडल गढ़वाल, कुमाऊं और गैरसैंण होंगे. गैरसैंण मंडल में बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा शामिल होंगे.