चुनावी साल में त्रिवेंद्र का बजट साबित होगा मास्टर स्ट्रोक - त्रिवेंद्र सरकार का पांचवा बजट
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज गैरसैंण विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 57 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. बजट में चिकित्सा व परिवार कल्याण के लिए 3319.63 करोड़ रुपये, हरिद्वार, पिथौरागढ़ एवं रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए 228.99 करोड़ और जिला अस्पतालों के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.