चारधाम, पहाड़ी संस्कृति और पर्वारोहण का मजा एक ही जगह पर, देखिए अनोखा म्यूजियम - Chardham, hill culture and mountaineering fun
अगर आप भी पर्वतारोहण और साहसिक गतिविधियों के शौकिन हैं तो यकीन मानिए ये खबर आपको रोमांचित कर देगी. हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में बने म्यूजियम की. जहां आपको चारों धाम के दर्शन, पहाड़ी संस्कृति की झलक और पर्वतारोहण का आनंद एक साथ एक ही जगह पर मिल जाएगा और इसके लिए आपको किसी बर्फीली चोटियों पर भी नहीं जाना होगा.