विधानसभा के विधायकों का 'बहीखाता', जानें किसने किये सबसे ज्यादा काम, कौन रहा पीछे - Account of MLA fund of MLAs of Dehradun Assembly
विधानसभा में किये गये विकासकार्य किसी भी नेता, मंत्री या विधायक की कार्यकुशलता का पैमाना होता है. इन कार्यों को करने के लिए विधायकों को एक विशेष निधि दी जाती है. जिसे विधायक निधि कहते हैं. प्रदेश के वीआईपी जनपद देहरादून में विधानसभाओं में किये गये कार्यों और अलग-अलग विधायकों की विधायक निधि का क्या स्टेटस है, आइये जानते हैं.