VIDEO: औली की खूबसूरत वादियों में स्नो स्कूटर दौड़ाते नजर आए किरेन रिजिजू - स्नो स्कूटर दौड़ाते दिखे किरेन रिजिजू
शनिवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली पहुंचे. किरने रिजिजू ने यहां पहुंचकर आईटीबीपी के जावनों से मुलाकात की. रिजिजू ने भारत में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए ITBP के पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान के प्रयासों की सरहाना की. इस दौरान किरेन रिजिजू औली की खूबसूरत वादियों में स्नो स्कूटर दौड़ाते नजर आये.
Last Updated : Feb 15, 2020, 8:24 PM IST