जोहार महोत्सव में दिखी संस्कृति की झलक, रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन - मुनस्यारी शौका
हल्द्वानी में दो दिवसीय जोहार महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया. चीन-तिब्बत की सीमा से सटे सीमांत मुनस्यारी क्षेत्र के जोहार घाटी के रहने वाले लोग (शौका) इस जोहार महोत्सव का आयोजन करते हैं. सीमांत क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं में बड़े-बड़े पदों पर आसीन जोहार घाटी के वाशिंदे इस दो दिवसीय जोहार महोत्सव में दूर-दूर से शिरकत करने आते हैं. जोहार महोत्सव, जोहार घाटी की संस्कृति को बचाने और उसको संजोए रखने के लिए हर साल आयोजन किया जाता है. जिससे नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति को जान सके और अपनी धरोहर को संजोने का काम कर सके. जोहार महोत्सव में वेशभूषा की अलग ही पहचान होती है.