जावित्री देवी के खेतों में लहलहा रही गेंदे की खेती, बदली परिवार की तस्वीर - Haldwani balls flower cultivation
हल्द्वानी: कहते है कि दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो तमाम बाधाओं के बावजूद इंसान को अपनी मंजिल मिल ही जाती है. भले ही उसके लिए कई जतन क्यों न करने पड़े. वर्तमान में हल्द्वानी के देवलचौड़ खाम की रहने वाली जावित्री देवी ने पारंपरिक खेती का मोह छोड़ फूलों की खेती कर रही है और इन दिनों उनके खेत-खलियानों में गेंदे के फूलों की खेती लहलहा रही है. जो उनकी आमदनी का स्रोत बना हुआ है.