कृष्ण के रंग में रंगी देवभूमि, धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी - Janmashtami celebration in Uttarakhand
देश भर में आज जन्माष्टमी की धूम रही. उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भी बड़ी ही धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई. मसूरी से लक्सर तक सभी जगहों पर लोग जन्माष्टमी के रंग में रंगे नजर आए. लक्सर क्षेत्र में नगर के हरे कृष्ण मंदिर दुर्गा मंदिर और जगदंबा मंदिर को इस मौके पर विशेष तौर पर सजाया गया था. मंदिरों में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही थी. सुंदर सुंदर झांकियां मन मोह रही थी. श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, पहाड़ों की रानी मसूरी में सादगी के साथ मनाया गया.