सावधान! जान का दुश्मन बन रहा है जहरखुरानी गिरोह, हर साल बढ़ते जा रहे मामले - Zaharkhurani Gang
त्योहारों के सीजन में जहरखुरानी गिरोह और भी ज्यादा सक्रिय हो जाता है. ये गिरोह भोले-भाले लोगों को खाने की चीजों में नशीले पदार्थ खिलाकर अपना शिकार बना लेता है.ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में हर साल 25 से 30 लोग जहरखुरानी गिरोह का शिकार होने बाद भर्ती किये जाते हैं. कई सालों से सक्रिय जहरखुरानी गिरोह पर अंकुश लगाने में न तो प्रशासन कामयाब रहा है और न ही परिवहन विभाग. नतीजा साल दर साल इस गिरोह की सक्रियता बढ़ती जा रही है.