जौनसार में शुरू हुआ जागड़ा पर्व, महासू देवता में उमड़ी भक्तों की भीड़ - Temple of Mahasu Devta in Jaunsar Bawar
जौनसार बावर स्थित महासू देवता का काफी प्रसिद्ध मंदिर है. महासू देवता को भगवान भोलेनाथ का रूप माना जाता है. महासू देवता को न्याय का देवता कहा जाता है. यही कारण है कि ये मंदिर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में एक अलग पहचान रखता है. जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के ये कुल आराध्य देव हैं. बीती रात महासू देवता मंदिर में जागरण पर्व का आयोजन किया गया. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचे. महासू देवता मंदिर थैना में श्रद्धालुओं ने देव दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की.