आशीष डंगवाल: शिक्षक जिसके ट्रांसफर से रो उठा पूरा गांव, जानिये उनकी कहानी उन्हीं की जुबानी - आशीष डंगवाल इंटरव्यू
देहरादून: आज जिस दौर में शिक्षा एक पेशा और शिक्षक व्यापारियों की तरह व्यवहार करने लगे हों, ऐसे समय में पहाड़ के एक बेटे ने शिक्षक के रूप में जो किया, उसे पूरे गांव की नम आंखें बयां कर रही हैं. आशीष डंगवाल का नाम अब उन शिक्षकों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है, जिन्होंने विद्या ददाती विनयम की कहावत को चरित्रार्थ किया है. आशीष पिछले तीन सालों से उत्तरकाशी के भंकोली गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे. लेकिन पिछले दिनों अचानक आई उनकी ट्रांसफर की खबर से पूरे गांव में मायूसी की लहर दौड़ गई. जिसने भी यह सुना कि आशीष अब गांव को छोड़कर जाने वाले हैं, वह फूट-फूटकर रोने लगा. लेकिन सरकारी आदेश पर आशीष को जाना पड़ा, जिसके बाद गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने भी नम आंखों के साथ आशीर्वाद देते हुए आशीष को ढोल नगाड़ों के साथ विदा किया.
Last Updated : Aug 24, 2019, 11:55 AM IST