महिलाओं को ताकत-अपराधियों को चेतावनी है 'SHE', जानें- कैसे काम करती हैं हाईटेक टीम - भरोसा मुहिम
हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी को महिलाओं के लिये सुरक्षित शहर बनाने की एक कोशिश है 'SHE' मुहिम. इस कैंपेन को सफल बनाने वाली IG लॉ एंड आर्डर स्वाति लकड़ा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने इस मुहिम से जुड़ी जरूरी बातें साझा कीं, साथ ही बताया कि आखिर SHE का मकसद क्या है और अबतक महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने में इस मुहिम की क्या भूमिका रही है.