भारत-नेपाल विवाद की क्या है असली वजह, जानिए क्या कहते हैं जानकार - भारत-नेपाल विवाद की क्या है वजह
भारत और नेपाल के बीच चल रहे नक्शे विवाद का असर दोनों देशों के रिश्तों पर भी पड़ रहा है. दोनों देशों के बीच खटास के चलते तमाम गतिविधियों पर सीधा असर पड़ रहा है. भारत-नेपाल के बीच रोटी- बेटी का रिश्ता सदियों पुराना है, मगर अब समय बीतने के साथ इसमें भी दरार पड़ने लगी है. भारत-नेपाल के बीच आई इस दरार की वजह और विवाद के स्पष्टीकरण को लेकर ईटीवी भारत ने इतिहासकारों से बातचीत की, जिसमें हमने संबंधों के मूल को समझने के साथ ही विवादों की गहराई तक पड़ताल की.