रैंप पर मास्क पहनकर कोरोना से बचाव का संदेश - Models gave message to escape from Corona
हरिद्वार: धर्मनगरी में मॉडल्स का जलवा था. नए परिधान को प्रमोट करने के लिए खूबसूरत मॉडल रैंप पर उतरे. ये कैटवॉक थोड़ा अलग था. इसमें सबने मास्क लगाए थे. मॉडल लोगों को कोरोना से सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे थे.