IIP दून हवा से तैयार कर रहा ऑक्सीजन, बिगड़ते हालात में अस्पतालों को मिलेगी 'संजीवनी'
देश दुनिया में कोरोना के कहर के कारण लगातार मौत की आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं देश, दुनिया में लाखों संक्रमित मामले भी सामने आ रहे हैं जो कि लगातार कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में हर बीतते दिन के साथ अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की मांग बढ़ने लगी है. जिसे देखते हुए देहरादून के भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में सामान्य हवा से ऑक्सीजन बनाने का काम किया जा रहा है, जो आने वाले दिनों में काफी किफायती होने वाला है.IIP के वैज्ञानिकों ने वर्तमान स्थिति और भविष्य में आने वाली आफत से निपटने के लिए कमर कस चुके हैं. अस्पतालों में बढ़ती ऑक्सीजन की खपत को देखते हुए भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ने हवा में मौजूद गैसों के मिश्रण से ऑक्सीजन बनाने की विधि इजाद की गई है.