कुलदेवी से हारी 200 लोगों की जान लेने वाली आपदा, देखें वीडियो
7 फरवरी 2021..ये तारीख भला उत्तराखंड के साथ-साथ देश शायद ही भूल पाए. ये वो तारीख है जिस दिन उत्तराखंड के चमोली स्थित रैणी गांव से ग्लेशियर टूटने की वजह से 200 से ज्यादा जिंदगियां काल के गाल में समा गईं. 200 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला और कई प्रोजेक्ट को नेस्तनाबूद करने वाला सैलाब भी मां की मूर्ति का बाल बांका नहीं कर पाया.