होली के पहले ही दिन मस्ती में डूबे 'होल्यार' - धूम धाम से मनाई जा रही होली
सोमवार से रंगों के त्योहार होली की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश के अलग- अलग स्थानों पर पहले ही दिन होली की धूम देखने को मिली. लक्सर, श्रीनगर, हल्दानी, गदरपुर सभी जगह लोगों ने घरों से निकलकर एक दूसरे पर जमकर गुलाला लगाया. इसके साथ ही कई जगहों पर होली गायन का भी आयोजन किया गया. अबीर गुलाल के रंग में रंगकर लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाइंयां दी.