80 साल की उम्र में की 10वीं पास, मिली FIRST DIVISION - धनीराम हाई स्कूल पास
खटीमा: अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जुनून है, तो उम्र की बंदिश भी सफल होने से नहीं रोक सकती है. इसी जज्बे और जुनून के साथ खटीमा तहसील के चकरपुर निवासी दानीराम ने 80 साल की उम्र में हाई स्कूल की परीक्षा पास कर सबको चौंका दिया है. अपने दूसरे प्रयास में सफल हुए धनीराम ने इस बार राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल की परीक्षा को पास किया है.
Last Updated : Dec 18, 2019, 4:05 PM IST