चोपता में बर्फबारी से खूबसूरत हुआ नजारा, बदरीनाथ-चोपता हाईवे बाधित - चोपता में बर्फबारी
रुद्रप्रयाग स्थित मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में जमकर बर्फबारी हुई है. चोपता में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ है. यहां होटल-लाॅजों की छत पर भी बर्फ की मोटी परत जमी हुई है. चोपता-बदरीनाथ हाईवे भी पूरी तरह बर्फ से ढ़क चुका है. चार दिनों से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप है. चोपता में तीन दिन के भीतर लगभग पांच फीट तक बर्फ गिरी है. चोपता-बदरीनाथ हाईवे बंद होने के कारण कई वाहन यहां फंसे हुए हैं.