पहाड़ों की रानी मसूरी में जमकर बरसे बदरा, तापमान भी लुढ़का - मसूरी में बारिश
पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने अचानक करवट ली है. जिससे मसूरी में तेज बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मसूरी में घना कोहरा और बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. मसूरी में मौजूद पर्यटक और स्थानीय लोग मौसम का जमकर आनंद ले रहे हैं. उधर, तापमान गिरने से मई के महीने के महीने में भी लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं.