उत्तराखंड में अधिकारियों की 'अंधभक्ति', प्रोटोकॉल तोड़ सचिव ने CM के छुए पैर - Secretary touches feet of CM Pushkar Singh Dhami
उत्तराखंड में अधिकारियों की चापलूसी का एक और नजारा देखने को मिला. मौका था अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का और सीएम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. जैसे ही कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को मौका मिला, उन्होंने बिना देर किए झट से सीएम पुष्कर सिंह धामी के पैर छू लिए. हालांकि, सचिव की इस हरकत के बाद सीएम धामी खुद झेंप गए और बगल में मौजूद महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य मौके की नजाकत को देखते हुए मुस्कुरा बैठीं.