ढलती उम्र में जवान होते 'हरदा'
हरीश रावत उत्तराखंड राजनीति का वो पन्ना है जिसे पढ़े बिना कभी प्रदेश के सियासी समीकरणों को नहीं समझा जा सकता है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत का कद इन दिनों उत्तराखंड की राजनीति में सबसे बड़ा है. बीजेपी हो या कांग्रेस कोई भी नेता हरदा के आस-पास तक नहीं दिखाई देता है. हरदा को भी शायद इस बात का एहसास है तभी तो वे हमेशा ही वन मैन आर्मी की तरह त्रिवेंद्र सरकार को घेरने में लगे रहते हैं. हरदा अपने राजनीतिक अनुभव और जमीनी जुड़ाव की कला से उत्तराखंड की राजनीति में अकेले ही विपक्ष के रूप में खड़े दिखाई देते हैं.