महामहिम बनने पर उत्तराखंड के खिचड़ी बाबा को बधाई- हरीश रावत - हरीश रावत स्टिंग
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी को प्रदेश का खिचड़ी बाबा बताया. साथ ही स्टिंग ऑपरेशन मामले में उन्होंने न्यायालय पर भरोसा जताया. हरीश रावत देहरादून की प्रथम मेयर दिवंगत मनोरमा डोबरियाल शर्मा की 63वीं जयंती पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.